भ्रष्ट्राचार मुक्त कर्नाटक की मांग को लेकर कर्नाटक में कार्यकर्ता हैं 24 घंटे के धरने प्रदर्शन पर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के अनुसार के कर्नाटक में ठेकेदारों सरकार की मिलीभगत से जबरन 40 प्रतिशत कमीशन वसूला जा रहा है । प्रशासनिक व्यवस्था से तंग आकर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय न्याय की मांग कर रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री यदुरप्पा,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बी के शिवकुमार को हिरासत में ले लिया ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाया कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर दोषी कि राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री भी है को बचाये जाने का अभियोग साथ ही दागा से सवाल आखिर किसके कहने पर दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई । पार्टी ने राज्य सरकार से मृतक के परिवार के लिये एक करोड़ के मुआवजे के साथ दोषी को केबिनेट से बर्खास्त कर उचित कार्यवाही की मांग ।