दीपावली समारोह में सीएम एवं केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश भाजपा नेता दिखाई दिए एक ही मंच पर
दिल्ली: प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह के मंच पर दिखाई दी सीएम रेखा गुप्ता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा सहित पार्टी के केंद्र एवं प्रदेश स्तर के छोटे बड़े नेता । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अगुवाही में पत्रकारों के लिए आयोजित इस समारोह की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ हुई । मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता उपस्थित पत्रकारों एवं अमो-खास को आस्वासन दिया कि वह एवं उनकी सरकार प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि सभी प्रदेशवासी मिलकर इस दीपावली को ग्रीन और गौरवमयी बनाएंगे। यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और जिम्मेदारी का प्रतीक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबको एक बार फिर से बधाई है और कहा कि इस बार दिवाली में माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने हर घर में खुशियां लौटाई हैं और पर्यावरण के प्रति सजगता का नया अध्याय भी खोला है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि उत्सव की चमक में प्रकृति की शांति को भी स्थान दें और एक हरित एवं खुशहाल दिल्ली के निर्माण में सहभागी बनें।
पार्टी के प्रदेश ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ सालों में पुरानी सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सामने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर रखा ताकि दिवाली में पटाखे जलाने पर रोक में लगी रहे। इस वर्ष भाजपा की सरकार ने ग्रीन पटाखों के साथ दिवाली मनाने की बात को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखी और न्यायालय ने मान लिया है और इस बार दिल्ली में संस्कृति के साथ साथ पर्यावरण का भी समन्वय नज़र आएगा। उन्होंने कहा सनातन ही सरकार ने इस बार दिल्ली को पटाखों के साथ दिवाली मनाने का मौक़ा दिया है और साथ ही साथ इस बार केंद्र सरकार द्वारा GST में राहत दे कर एक बड़ी सौग़ात दिल्ली वालों को ही नहीं पूरे देशवासियों को दी है। 738 करोड़ रुपए से ज़्यादा रिफंड के साथ यहाँ के व्यापारी डबल दिवाली मना रहे हैं और साथ ही साथ आज कर्तव्य पथ पर दिल्ली की मुख्यमंत्री डेढ़ लाख से ज़्यादा दिए जलाकर एक इतिहास बनाने का काम कर रही है।
और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि इक्कीसवीं सदी का सूरज उगने के बाद दिल्ली में पहली बार दिवाली आयी है अगर ऐसा कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि इससे पहले कि दिवाली उजाला लेकर ज़रूर आती थी लेकिन सरकार की अंधकारमय प्रयासों ने लोगों को आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। आज दिल्ली में वो सनातन सरकार है जो भारतीय संस्कृति के विकास के साथ ही सभी के समग्र विकास में विश्वास रखती है।
07:51 pm 18/10/2025