दिल्ली: जीएसटी की कटौती के बाद लग्जरी गुड्स की मार्किट में आया उछाल । लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संभित पात्रा के अनुसार जीएसटी में हुए बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने 35 साल एवं ह्युंडई ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड । बदलाव के बाद पहले ही दिन मारुति 25000 कारों की डिलीवरी 5000 कारों की बुकिंग एवं जानकारी के लिए 80000 ने संपर्क किया । उसी प्रकार ह्युंडई के कारोबार में 5-7 फीसदी बढ़ोतरी हुई है । टाटा मोटर्स ने भी 10000 कारों की डिलीवरी एवं जानकारी के लिए 25000 ने संपर्क किया है ।
इसी प्रकार दवाइयों, मेडीकेलेम, एयरकंडीशनर, वाशिंग मशीन एवं एलईडी के दामों में कमी के कारण खरीदारों को इन सामानों को ज़्यादा से ज्यादा खरीदने का मौका मिलेगा कारोबार में बढ़ोतरी आजमी है । यदि इनकी मानी जाए तो आम आदमी को भी स्टाइल से जीने का मौका मिलेगा । लेकिन जिंदगी जीने के लिए रोज मररा की चीजें जिनमें खाने पीने का समान ईंधन गैस भी आती हैं जो लग्जरी से कहीं ज्यादा जरूरी है जिनपर भी विचार होना जरूरी है ।