दिल्ली: भगवान राम की लीला को रामायण के रूप में उकेरने वाले भगवान वाल्मीकि जी के धाम, अमृतसर, भगवान राम - माता जानकी के पुत्र लव कुश की जन्म स्थली से आयी ज्योत का स्वागत दिल्ली में श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आलोक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय मुकेश खांडेकर, दिल्ली प्रात अध्यक्ष माननीय कपिल खन्ना एवं श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी जी द्वारा हजारों भक्तों की उपस्थिति में किया गया।
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं अमृतसर गए, वहां से दिल्ली के संकड़ों भक्त ज्योति लेकर आए हैं। पूरे नवरात्रे ज्योति यहां स्थापित रहेगी, साथ ही अन्य मंदिरों में तथा रामलीलाओं से भी प्रार्थना की गई है कि सभी में इसी ज्योति को स्थापित किया जाए। क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश ने बताया भगवान वाल्मीकि जी द्वारा उकेरी गई रामायण में प्रभु श्री राम ने कोई चमत्कार नहीं किया, सभी कार्य मर्यादा में किए। हमें भी मर्यादा में रहते हुए सभी कार्य करने होंगे।
दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना के अनुसार भगवान वाल्मीकि जी की पावन ज्योति दिल्ली के अनेक मंदिरों में स्थापित हों रही है, इस शुभ कार्य में पूरा हिंदू समाज एकजुटता प्रदर्शित कर रहा है। श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जब भगवान वाल्मीकि धाम का उद्घाटन पूज्य विद्यार्थी जी महाराज ने किया तो उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि धाम की स्थापना अधिकांश वाल्मीकि समाज के बंधु ही करते हैं, किंतु श्री खाटू श्याम दिल्ली धाम में भगवान वाल्मीकि धाम में पूरे हिन्दू समाज ने सहयोग किया है।
विश्व हिंदू परिषद, केशवपुरम विभाग मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के साथ मिलकर सभी सनातन धर्म मंदिरों में पावन ज्योति स्थापित कर रहे है एवं शिव हनुमान मंदिर , MIG फ्लैट्स, राजौरी गार्डन, मेन नजफगढ़ रोड मंदिर से भगवान वाल्मीकि जी के स्वरूप की स्थापना का अभियान 6 अक्टूबर से प्रारंभ कर रहे हैं।