बॉबी देओल करेंगे रावण वध का मंचन
.jpg)
दिल्ली:दशहरे के दिन लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला में सिने स्टार बॉबी देओल करेंगे वध का मंचन। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर के तीन दशक पूरे कर लिए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अदाकारी और अनोखे स्टाइल से दर्शकों का दिल जीता है और वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
जब बॉबी देओल को दशहरे पर रावण वध करने का आमंत्रण दिया गया तो उन्होंने इसे पूरे उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया। समिति का मानना है कि बॉबी देओल का इस ऐतिहासिक मंच पर आना रामलीला को और भी भव्य और यादगार बना देगा।
दशहरे की इस संध्या को देखने के लिए राजधानी समेत देशभर से लाखों दर्शक लाल किले पर जुटते हैं। इस बार बॉबी देओल की मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ने वाली है।
12:32 pm 30/09/2025