दिल्ली: एमसीडी के शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में विशेष शिक्षकों की भारी अनियमितताएँ को लेकर एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आप मुख्यलय में पत्रकारों से रूबरू होकर किया खुलासा कहा कि 1514 स्वीकृत पदों के मुकाबले सिर्फ 1460 शिक्षक। 55 स्कूलों में एक भी विशेष शिक्षक नहीं है।
हैरानी की बात यह है कि कई स्कूलों में 2-2 शिक्षकों को सैलरी, जबकि CWSN छात्र सिर्फ 5-10 । अधिकांश शिक्षकों के वैध RCI सर्टिफिकेट नहीं है और विभाग खामोश है। उनका आरोप यह है कि CWSN छात्रों के लिए नियुक्त किए गए विशेष शिक्षक को निगम के विभिन्न दफ्तरों में क्लेरिकल काम करवाया जा रहा है।