दिल्ली: भारत मंडपम के पास हुई एक करोड़ से अधिक कीमत के सोना-चांदी के आभूषणों की लूट की गुत्थी सुलझी। मध्य दिल्ली के स्पेशल स्टाफ को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति करोलबाग में चोरी के गहने बेचने की फिराक मे है, सख्ती से पूछताछ पर संदिग्ध ने लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली ।
बाकी अपराधियों को खजूरीखास के पास नाका लगाकर रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने अपनी कार से पुलिस टीम को रौंद कर भागने का प्रयास किया जिसमें सहायक उप निरीक्षक प्रमोद घायल भी हो गए, परन्तु पुलिस टीम ने बहादुरी के साथ उन्हें धर दबोचा ।
अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई 37.061 kg चांदी, 200 ग्राम सोना, ₹1,86,000 नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, घटना के वक्त पहने कपड़े, एक कार व एक अन्य स्कूटी बरामद हुई। फिलहाल अभियुक्त हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।