एंटी मलेरिया और एमटीएस कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरी
.jpg)
दिल्ली: नगर निगम के एंटी मलेरिया और एमटीएस कर्मचारियों को की हड़ताल के समर्थन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मैदान में उतरी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का कहना है कि यदि इनकी मांगे जल्द पूरी नही हुई तो कांग्रेस उनकी लड़ाई को अंजाम तक लेकर जाएगी ।
भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली नगर निगम के एंटी मलेरिया और एमटीएस कर्मचारियों को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया जा रहा है । एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन एवं निगम कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में 12 जोनों के डीबीसी/सीएफडब्लू/एमटीएस सैंकड़ों कर्मचारी भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम के खिलाफ आज अपनी मांगों को लेकर सीविक सेन्टर के बाहर प्रदर्शन पर बैठे थे।
हड़ताल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष देवेन्द्र यादव के साथ निगम में कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश, डा पी के मिश्रा, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, निगम पार्षद हाजी जरीफ और समीर मंसूरी एवं प्रमोद जयंत ने शिरकत की ।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार जब उनकी पार्टी के सत्ता में थी तो सभी को कम से कम 6 महीनों का काम देने की सुनिश्चितता की जिसको दिल्ली सरकार के सहयोग से पूरे साल रोजगार देने का काम सुनिश्चित किया। कांग्रेस ने हमेशा दलितों, पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है और सत्ता में रहते हुए बेरोजगारां को रोजगार देने का काम किया था। कांग्रेस ने रोजगार देने के लिए नीति निर्धारित करके बेरोजगारी पर रोक लगाई थी और दिल्ली के युवाओं का एक भरोसा जीता था।
आज बढ़ती महंगाई के दौर में लोग अपनी अजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में कोई पिछड़ जाता था, कांग्रेस ने उसे आगे लाने का काम किया था। आज भी हम अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में दलितों पिछड़ों के उत्थान व अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ रहे है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों और पूंजीपति संरक्षण की नीतियों के कारण जो रिकार्डतोड़ बेरोजगारी बढ़ी है उसके लिए सरकार की निष्क्रियता और असंवेदनशीलता जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हम आपकी आवाज को उठाने और आपकी मांगों को बुलंद करके उन्हें पूरा कराने के लिए हम यहां पहुॅचे हैं ।
08:01 pm 29/09/2025