दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के लेखाजोखे के साथ की गई दिल्ली की कजरीवाल सरकार की कार्यशैली समीक्षा सासाथ ही तय की गई आगे की रणनीति । प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता डा हर्ष वर्धन,विजय गोयल,मीनाक्षी लेखी सहित जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल हुई । पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी एवं दिल्ली के प्रभारी बैज्यंत जय पांडा एवं राष्टीय संगठन मंत्री बी एल संतोष भी सत्र में शामिल हुऐ।
बैठक में दिल्ली सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रही उच्च स्तर के अधिकारियों की अदला बदली पर चिंता व्यक्त की गई । इस अदला बदली में वो अधिकारी भी शामिल हैं जो विभिन्न मामलों की जांच से संबंधित हैं । दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली वालों को विज्ञापन के जाल में उलझा के रखा है । दिल्ली वालों की समस्याओं से निपटने में दिल्ली की सरकार असफल रही है । इस बार केंद्र द्वारा दिल्ली के विकास के लिऐ 1.5 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान है । पेंशन स्कीम के तडीहत दिल्ली को 3500 करोड़ रुपया सेंक्शन किया गया लेकिन पिछले 5 सालों से वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन अटकी हुई है । इतना ही केंद्र सरकार की जन कल्याण योजनायें जिसमें प्रधान मंत्री जन औषधि योजना भी शामिल है को दिल्ली में अभी तक लागू नहीं किया गया है ।
दिल्ली सरकार की कारगुजारियों को उजागर करने के लिऐ पार्टी के कैंपेन "झूठा कहीं का" को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है । आगामी 30 मई से 30 जून तक पार्टी चलायेगी दिल्ली में जनसंपर्क अभियान । पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली वालों से संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं केंद्र की जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे । 2024 एवं 2025 के लिऐ दिल्ली में पार्टी मैदान में उतर गई है ।