पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सभी पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के साथ । आगामी 28 एवं 29 मई को तय होगी रणनीति । सुरक्षा कानून के साथ पत्रकारों के अन्य मुद्दे जिनमें वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करना, इनफॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी एक्ट में संशोधन एवं वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को लागू किया जाना आदि शामिल हैं ।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के राष्टीय अध्यक्ष रास बिहारी ने हाल ही में हुई पत्रकार संगठनों की संयुक्त समिति की बैठक का हवाला देते हुऐ बताया कि बैठक में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुऐ हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर,पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान एवं हिमांचल के मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने पत्रकारों की मांगों का समर्थन करते हुऐ यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
ट्रिब्यून इम्पलाइज यूनियन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में कन्फेडरेशन के महासचिव एम एस यादव, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ अरविन्द सिंह, उपाध्यक्ष राणेश राणा, इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, महासचिव बलबिंदर जम्मू, इंडियन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, महासचिव परमानंद पांडे, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पीटीआई इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष भुवन चौबे, यूएनआई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एम एल जोशी, ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स इम्पलाइज यूनियन के सचिव सी एस नायडू समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और गैर पत्रकार सदस्यों ने हिस्सा लिया।