पार्टी के सार्वजनिक मंच से दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं प्रवक्ता हरीश खुराना ने लगाया नई एक्साइज पॉलिसी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर सवालिया निशान I पूछे तीन सवाल नई एक्साइज के लिये गठित कमेटी की सिफारिशों को दरकिनारे कर क्यों दिया गया शराब की होल सेल बिक्री का ठेका निजी हाथों में एवं 5 फीसदी कमीशन को 12 फीसदी करने के पीछे आखिर माजरा क्या है ? संबंधित विभाग की वार्निंग के बावजूद क्यूँ दी गई थी 144 करोड़ की रिबेट ?
कहीं इन सबके तार उन 100 करोड़ रुपये के झोल से तो नहीं जिसके लिये विजय नायर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के कविथा एवं अन्य ईडी के रेडार पर हैं एवं उनसे जवाब-तलब जारी है I दोनों ही नेताओं को अंदेशा है कि इस पैसे का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा के चुनाव में किया गया I एक डॉकयुमेंट का हवाला देते हुये इन नेताओं ने बताया कि संदेह की सुई आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिह की तरफ घूमती है I हकीकत पर रोशनी डालने के लिये कहीं न कहीं इन दोनों के साथ भी जरूरी हैजवाब तलब I