शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना के आवाहन पर महान सिख जरनेल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 वीं जन्म शताब्दि मनाने के लिये एक मंच पर इकट्ठे हुये पंथक के विभिन्न घटक I जन्म शताब्दि के लिये शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अंतर्गत एक कमेटी का गठन किया जायेगा जिसके चेयरमेन होंगे सरदार मंजीत सिंह जी के I आगामी 20 अप्रेल से शुरू होकर यह समारोह 4 अप्रेल तक चलेगा एवं 5 मई को इसका समापन भव्य समारोह के साथ होगा I इस दौरान जस्सा सिंह रामगढ़िया का इतिहास घर घर तक पहुंचाया जायेगा एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ दिल्ली से लेकर श्री अकाल तख्त साहिब जरनेली फतेह मार्च निकाला जायेगा I
जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया ने मुगल हकूमत का तख्त पल्ट कर तख्तो ताज लेजाकर श्री दरबार साहिब लेकर पहुंचे जो कि आज भी रामगढ़िया बुंगा में उसे संभाल कर रखा गया है । प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने फैसला लिया कि इस बार उनके 300वें जन्म दिन को धूमधाम से मनाते हुए विशाल समागम करवाये जायें। जरनैली फतेह मार्च निकाला जाये और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से कार्यक्रम मनाने की तैयारी शुरु कर दी है उसी के तहत मीटिंग रखी गई थी I
रामगढ़िया बैंक की चेयरपर्सन रणजीत कौर, आल इन्डिया विश्वकर्मा फैडरेशन के चेयरमैन सुखदेव सिंह रयात, नामधारी समाज से एच एस हंसपाल, दिल्ली कमेटी सदस्य तेजिनदर सिंह गोपा, कुलतारन सिंह, सुखविंदर सिंह बब्बर, जतिन्दर सिंह सोनू, सतनाम सिंह खालसा, परमजीत सिंह राणा, अकाली दल के पीआरओ भुपिन्दर सिंह, रमनदीप सिंह सोनू सहित अनेक गणमान्य शख्सीयतें मीटिंग में शामिल हुई ।