आगामी 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा । कन्याकुमारी से लगभग 3500 किलोमीटर चलकर आई यह यात्रा दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगी । दिल्ली में इसका पड़ाव एक दिन का रहेगा। बदरपुर से यह यात्रा आश्रम, इंडिया गेट एवं दिल्ली गेट से गुजरकर लाल किले पर समाप्त होगी। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद यह यात्रा कश्मीर के लिऐ निकलेगी।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के अनुसार इस यात्रा में शामिल होने प्रदेश कार्यालय में स्थापित रजिस्ट्रेशन ऑफिस में अबतक 25000 आवेदन आ चुके हैं । ज्यादा से ज्यादा को यात्रा से जोड़ने के लिऐ पार्टी द्वारा एक मोबाइल नंबर भी 9625777997 जारी किया गया है । जुड़ने वाले को दिऐ गये नंबर पर मिस्ड काल करनी होगी और मोबाइल पर ही निर्देशित औपचारिकताओं को पूरा करना होगा । मात्र एक घंटे के अंदर मोबाइल पर ई फोटो यात्रा पास आ जायेगा ।