एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुये शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने की लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में करोड़ों रुपए टेंडर घोटाले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच मांग I दल के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना के अनुसार उक्त टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगामी 20-21 अप्रैल को लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) को 5 करोड़ रुपए की बजट की मंजूरी दी गई है। डीएसजीएमसी ने टेंडर जारी करने से पहले ही कथित रूप से पंजाब टेंट हाउस नाम से एक फर्म को करोड़ों रुपये के पंडाल का काम करते हुए दिखाया गया है ।
प्रकरण में सरदार परमजीत सिंह सरना ने अपने प्रतिद्वंदी पंथक के दो वरिष्ठ नेता जो डीएसजीएमसी से भी जुड़े हुए हैं की भूमिका पर सवालिया निशान I उनका अभियोग है कि इन दोनो नेताओं मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका ने फर्जी कंपनी पंजाब टेंट हाउस के पहले ही डील तय कर ली थी, टेंडर तो महज एक दिखावा है। उनकी मांग है कि प्रकरण की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित कई सरकारी जांच एजेंसियों जांच शुरू कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये I