आम आदमी पार्टी निगम पार्षदों द्वारा विशेष एवं तदर्थ समितियों के सदस्य पदों के लिए नामांकन दाखिल
दिल्ली: सिविक सेंटर परिसर में स्थिति म्युनिसिपल कारपोरेशन के मुख्यालय में आज आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने निगम सचिव से मुलाकात कर विशेष और तदर्थ समितियों के सदस्य पदों के लिए नामांकन दाखिल किये । इन पार्षदों का मानना है कि उनकी पार्टी हमेशा दिल्लीवासियों के हक़ और हितों की मज़बूत आवाज़ रही है। म्युनिसिपल कॉरपरेशन में भी वे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं।
मौके पर एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रीति डोगरा और ज़ोन वार्ड कमेटी अध्यक्ष श्री पुनीत राय, विकास टांग, अमृत जैन निगम पार्षद चित्रा विद्यार्थी, राफिया माहिर,किरण बाला, मोहम्मद सादिक एवं अन्य पार्षदगण मौजूद थे ।
06:55 pm 17/07/2025