प्रवेश वर्मा की पंजाबी समाज पर टिप्पणी के लिए भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करे: सरना
भा.ज.पा. नेता प्रवेश वर्मा द्वारा पंजाबी समुदाय के लिए दी गई टिप्पणी को लेकर शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमवीर सिंह सरना ने साधा निशाना कहा कि बयान के लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को भी इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
यह याद रखना चाहिए कि यदि 1947 से लेकर आज तक देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, तो इसमें पंजाबियों का बहुत बड़ा योगदान है। 1965 की युद्ध में अगर एक दस्तारधारी सिख और पंजाब के जनरल हरबख्श सिंह न होते, तो शायद पाकिस्तान की सीमा दिल्ली से भी आगे होती। पंजाब के सिख सैनिकों ने ही 1948 में कश्मीर पर पाकिस्तानी हमले के दौरान कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनने से रोका था। प्रवेश वर्मा का यह बयान देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले पंजाबियों का अपमान है। इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
उनका बयान भाजपा नेताओं की असली मंशा को उजागर करता है, जो दिखावे के लिए सिखों और पंजाबियों के हितैषी होने का नाटक करते हैं, लेकिन असल में उनके दिलों में नफरत भरी हुई है। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे प्रवेश वर्मा के बयान से सहमत हैं, या क्या भाजपा पंजाब को देश का हिस्सा नहीं मानती। दिल्ली में पंजाबियों का उतना ही हक है जितना हर भारतीय नागरिक का है।
10:20 pm 23/01/2025