दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को मिली दो मामलों में बड़ी सफलता । दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय भाटिया द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार अर्जुन, सुहेल एवं फाहिम को गिरफ्तार कर क्रीमिया ब्रांच को भजनपुरा सहित सेंधमारी की 6 वारदातों की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल हुई । इनके कब्जे से 30 सोने के गहने,6 प्रीमियम्ट घड़ियाँ। 10 मोबाइल फोन और 1 टैब बरामद हुआ । इनका गैंग नार्थ ईस्ट एवं ईस्ट दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सक्रिय था एवं उन घरों जहाँ सुबह के समय लाइट जल रही होती थी या अखबार पड़े होते थे या फिर जिनके पड़ोस में निर्माण कार्य चल रहा हो और बालकोनी से घर के अंदर घुसना मुमकिन हो , को अपना निशाना बनाता था ।
एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच ने रिजवान अंसारी जो कि 7-8 साल पहले पत्रकार था और जनसत्ता में काम करता था और अब अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करता था । वह खुर्जा एवं बुलंदशहर के दो मामलों में वांछित था एवं उसके सिर पर 25000 रुपये का इनाम था । उसके दो भाइयों कुर्बान एवं रहन अंसारी को 2016 में गिरफ्तार किया गया था एवं उनके कब्जे से 1 करोड़ के हथियार बरामद हुए थे । उसके संबंध शाहबाज़त से बताए जा रहे हैं जो सिद्धू मूसावाला के हत्याकांड में शामिल था ।
फ़िलहाल अभियुक्त हिरासत में हैं एवं दोनों मामलों पर तहकीक़ात जारी है ।