दिल्ली : दलित मेयर के चुनाव की तारीख़ तय करने की माँग को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने किया मेयर ऑफिस का घेराव । वर्तमान मेयर शैली ओबरॉय का कार्यकाल समाप्त हो गया है । गत 1 अपेल से नए महापौर जो कि दलित होना चाहिए का कार्यकाल शुरू होना था । अभी तक वर्तमान महापौर द्वारा चुनाव की तारीख तय नहीं की है । निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इक़बाल सिंह का मानना है कि निगम का 500 करोड़ रुपया महापौर के फंड में चला गया है । जिसको खपाने के चुनावी प्रक्रिया को टाला जा रहा है ।
उन्होंने एमसीडी एक्ट का हवाला देते हुए बताया कि एक्ट में प्रावधान है कि तीसरे टर्म का महापौर दलित ही होगा । नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली की महापौर, मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर लगाया सवालिया निशान कहा कि आख़िर कौन सी वह एजेंसी , संस्था या व्यक्ति विशेष है जो महापौर साहिबा को चुनाव की तारीख जारी करने से रोक रहा है । उनका कहना है कि दिल्ली विकास के नाम पर ठप्प होती जा रही है । कूड़े के बढ़ते पहाड़, चोक होती ड्रेनेज व्यवस्था, पेय जल की किल्लत और बढ़ता प्रदूषण । यदि शीघ्र ही दलित मेयर एवं स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के चुनाव की तारीख जारी नहीं की गई तो इसका जवाब दिल्ली की जनता 2025 में देगी ।