केजरीवाल ने दिया दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंडल प्रभारियों, अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की शनिवार को मैराथन बैठक हुई। पीतमपुरा में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, आतिशी और डॉ. संदीप पाठक समेत सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में अरविंद केजरीवाल ने पदाधिकारियों से उनका फीडबैक लिया और दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हमें जेल भेजकर दिल्लीवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कूड़ा उठाना बंद करा दिया, अस्पतालों में दवाइयां रोक दीं, मार्शल हटा दिए, सीवर ब्लॉक कर दिए। हमने नौ साल में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य में जितने काम किए, इन्होंने एक साल में उनका सत्यानाश कर दिया, अगर ये पांच साल के लिए आ गए तो क्या करेंगे? लेकिन अब मैं आ गया हूं, तो सड़कों की रिपेयरिंग शुरू हो गई है, अस्पतालों में दवाइयां मिलने लगी हैं, वृद्धा पेंशन और फरिश्ते योजना शुरू हो गई है। बाकी काम भी जल्द शुरू होंगे।
दिल्ली के सभी मंडल पदाधिकारियों से संवाद करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के जेल से छूटने के बाद अब सभी देशभक्त जेल के बाहर हैं। अब केवल अमानतुल्लाह खान बाकी हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द न्याय मिलेगा और वो भी जेल से छूटकर आएंगे। हम इनके लिए भी कानून लड़ाई लड़ रहे हैं। अभी इन्होंने मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाला, तो इनका मकसद आम आदमी पार्टी को तोड़ने का था। लेकिन आम आदमी पार्टी एकजुट रही। इसका सबसे बड़ा कारण हमारे कार्यकर्ता, मंडल प्रभारी, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, हमारे विधायक और पार्टी के तमाम पदाधिकारी हैं। इनकी वजह से ही पार्टी इतनी मजबूती के साथ खड़ी रही। शायद भारत के इतिहास में आज तक किसी पार्टी के ऊपर इतना जबरदस्त हमला नहीं किया गया, जैसा हमला आम आदमी पार्टी के ऊपर किया गया। लेकिन हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। पिछले दो साल में ये लोग हमारे विधायक तो छोड़ों हमारे कार्यकर्ता तक को भी नहीं तोड़ पाए।
आज दिल्ली के लोगों ने ट्रेलर देख लिया, पिछले एक साल तक दिल्ली में भाजपा का शासन था। अगर दिल्लीवालों ने भाजपा को वोट दे दिया तो अभी तो दिल्ली में भाजपा का एक साल राज था, अगर उसे पांच साल दे दिया तो ये दिल्ली का क्या हाल करेंगे। हमने नौ साल में जिन कामों को किया इन्होंने एक साल में उनका सत्यानाश कर दिया, तो ये पांच साल में क्या करेंगे। जबकि इनके पास मौका था। दिल्ली के एलजी इनके हैं। इन्होने एलजी का इस्तेमाल करके जिस तरह दिल्ली के काम रोके, उसी एलजी को इस्तेमाल करके ये चाहते तो काम करवा देते। जितने काम हमने करे थे, ये चाहते तो एक साल के अंदर उससे दोगुना काम करा देते। सारी सड़कों को चमका देते। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और मैं हम सारे जेल में थे। उस टाइम ये चाहते तो दिल्ली को इतना चमका देते कि जब मैं बाहर आता तो मुझे पूछने वाला कोई नहीं होता। लोग कहते कि अब आपकी कोई जरूरत नहीं है, भाजपा वालों ने अच्छा काम किया। लेकिन न तो इनकी नीयत है और न ही काबीलियत है। अच्छे काम करने की इनकी नियत ही नहीं है। इन्होंने अच्छे काम करने के बजाय गलत काम किए। सारे काम रोक दिए। लेकिन मैं आने के बाद से लगा हुआ हूँ ।म अगर किसी वजह से आपका कोई टेस्ट या ऑपरेशन नहीं हो पाता है तो आप प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा लो। दिल्ली सरकार उसका सारा खर्च उठाएगी। ये सारी स्कीमें इन्होंने मेरे पीछे से रोक दी थीं। आने के बाद मैंने ये सब दोबारा चालू करवा दी। एससी, एसटी, दलित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए हम मुख्यमंत्री भीम योजना लाए थे, ताकि उनके बच्चे जेईई, नीट, यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उसकी फीस दिल्ली सरकार देगी। आजकल कोचिंग बहुत महंगी हो गई है। एक गरीब आदमी वो खर्च नहीं उठा सकता। वो स्कीम भी इन्होंने बंद कर दी। अभी पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री आतिशी ने उसे दोबारा चालू करवा दिया। और भी सारे कामों को हम दोबारा चालू करवा रहे हैं। पांच साल में हमने जितने काम किए थे, इनका मकसद उन सारे कामों को बंद करना है। क्योंकि इनकी 22 राज्यों में सरकारें हैं, वहां अब आवाज उठने लगी है।
10:41 pm 19/10/2024