दिल्ली : आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किए जाने का हवाला देते हुए बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं दिल्ली से 6 सांसद बंसुरी स्वराज, मनोज तिवारी, प्रवीण खंडेलवाल , रामवीर सिंह विदुरी, कंवलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया एवं हर्ष मल्होत्रा जो कि केंद्रीय राज्यमंत्री भी है , ने अंदेशा जताया है कि प्रदेश सरकार की नीतियों के करण यह योजना दिल्ली में लागू नहीं होगी । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर को घोषित इस योजना के तहत देश के 70 साल से अधिक आयु वाले 6 करोड़ नागरिक 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा से लाभान्वित होंगे ।
दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल दो ऐसे राज्य हैं जहाँ यह योजना को लागू नहीं है ।इस योजना में 40 फीसदी योगदान राज्य सरकार का होता है । दोनों ही राज्य सरकारों ने अपनी पेरालल स्वास्थ्य योजना चलाई हुई हैं । दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक योजना की चीड़-फाड़ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 500 में से 300 मोहल्ला क्लीनिकों में ताला लगा हुआ है । लैब टेस्ट के नाम पा फर्जीवाड़ा चल रहा है । 40 फ़ीसदी मोहल्ला क्लीनिकों दवाइयां उपलब्ध नहीं है । उत्तर पश्चिम दिल्ली के अस्पताल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के पद लंबे अरसे से खाली होने के कारण कुव्यवस्था के शिकार हैं । सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं के वितरण जैसे कई मसले ऐसे हैं जिनपर ध्यान देना जरूरी है ।
दिल्ली के सांसदों ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करवाने के लिए कानून का रास्ते पर जाना तय किया है और इस बाबत हाई कोर्ट में एक रिट दाखिल की है ।