दिल्ली: प्रशांत विहार थाना छेत्र में डीआरडीओ साइंटिस्ट के घर हॉल ही में हुई दिन दहाड़े डकैती में पुलिस को मिली बड़ी सफलता । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की दो टीमों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा गठित टीम ने अलग अलग जगह दबिश कर डकैती में शामिल पाँच अभियुक्तों को धर दबोचा । छठा अभियुक्त कृष्णा फरार है । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय भाटिया द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच एनडीआर 1 एवं एनआर 1 ने तीन अभियुक्तों आशीष, पवन एवं कमल को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 1.10 करोड़ की नकदी बरामद की । स्थानीय पुलिस द्वारा दो अन्य अभियुक्त कृष एवं दीप्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 लाख की नकदी बरामद किए जाने के समाचार मिले हैं ।
गौर फ़रमाने की बात यह है कि गत 18 अक्टूबर को डीआरडीओ साइंटिस्ट के घर हुई दिन दहाड़े डकैती में अभियुक्तों ने बंदूक की नोक पर करोड़ की नक़दी एवं आभूषण लूट लिए । एक अभियुक्त कोरियर बॉय के रूप में कोरियर देने के नाम पर घर के अंदर दाखिल हुआ एवं और अन्य अभियुक्त उसकी मदद से बलपूर्वक घर में घुसकर डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पांचों अभियुक्त हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीक़ात जारी है ।