मीरा - ए - मुजिकल स्टोरी टेलिंग से दिल्ली हुईं मंत्र मुग्ध
दिल्ली: एनएसयूआई ऑडिटोरियम में 'मीरा - ए - म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग' की दिव्य भावात्मक संगीतमय कथा से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध । लक्ष्य माहेश्वरी द्वारा लिखित एवं अमित जोशी द्वारा निर्देशित इस प्रस्तुति में भक्ति और प्रेम की भावना को बखूबी उजागर किया गया है।
मीरा के किरदार को निभाते हुए रिषिका बाली ने दर्शको को भक्ति रस में डूबने को मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे रॉबर्ट वाड्रा ।
02:54 pm 19/08/2024