महंगाई एवं बेरोजगारी के लिये भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली के लिये आप जवाबदेह
उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र के मुस्तफाबाद में अरविन्दर सिंह लवली ने भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए महंगाई व बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहाराया। हजारों लोगों की मौजूदगी में लवली ने मुस्तफाबाद में आयोजित विशाल प्रतिज्ञा रैली में दिल्ली के स्वास्थ्य व शिक्षा मॉडल पर सीधा

मुस्तफाबाद की प्रतिज्ञा रैली ऐतिहासिक रैली है - अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह कांग्रेस के साथ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे ‘‘जवाब दो-हिसाब दो’’ अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रही विशाल प्रतिज्ञा रैलियों में उमड़ रहे जन सैलाब से गदगद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविन्दर सिंह लवली ने आज उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र के मुस्तफाबाद में भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र की जनविरोधी व गरीब विरोधी नीतियों के कारण महंगाई व बेरोजगारी का दंश झेल रही आम जनता व युवा, भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। श्री लवली के साथ रैली में पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सर्वश्री जयप्रकाश अग्रवाल, सुभाष चौपड़ा, हारुन यूसूफ और मुकेश शर्मा भी मौजूद थे। रैली की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जुबैर अहमद व श्री आदेश भारद्वाज कर रहे थे और रैली अली मेंहदी के संयोजन में आयोजित की गई।
रैली को सर्वश्री लवली, अग्रवाल, चौपड़ा के अलावा पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता सर्वश्री हारुन यूसूफ, मुकेश शर्मा, डा0 नरेन्द्र नाथ, मंगतराम सिंघल, मतीन अहमद, हसन अहमद, भीष्म शर्मा, विपिन शर्मा, वीर सिंह धींगान, अली मेंहदी, जुबैर अहमद, आदेश भारद्वाज, जितेन्द्र कुमार कोचर, अमित मलिक, निगम पार्षद शबीला बेगम, नाजिया खातून, हाजी जरीफ समीर मंसूरी और शगुफ्ता, जय करण चौधरी, राजीव शर्मा, परमिन्दर शर्मा, दीपक वशिष्ठ, राजीव कौशिक, कैलाश जैन, राजकुमार जैन, कुलदीप भाटी आदि ने संबोधित किया।
प्रतिज्ञा रैली में पहुचने से पहले श्री अरविन्दर सिंह लवली जैसे ही शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पहुॅचे वहां भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और काफी दूर तक उन्हें जूलूस की शक्ल में पैदल लेकर चले, उसके बाद सैंकड़ां कारों व स्कूटर मोटर साईकिलों के काफिले के साथ ई ब्लाक, सीलमपुर मैन रोड़ से जनता कॉलोनी, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन होता हुआ मौजपुर चौक से सैंकड़ो गाड़ियों का काफिला जूलूस के साथ जुड़ गया, जहां से विजय पार्क मैन रोड़, गोकुलपुरी अंडरपास फलाईओवर से भजनपुरा पेट्रोल पंप से होकर खजूरी चौक से यू टर्न करके वजीराबाद रोड़, करावल नगर रोड़ होते हुए कांग्रेस का काफिला संजय चौक, राजीव गांधी नगर, मुस्तफाबद रैली स्थल पहुॅचा। पूरे रास्ते में कांग्रेस के झंडे हाथ में लिए न केवल कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े थे बल्कि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी यह साबित कर रही थी कि दिल्ली में कांग्रेस एक बार फिर अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस लेने में कामयाब हो रही है। समस्त क्षेत्र तिरंगे झंडों, पोस्टरों, होर्डिंगों से पटा हुआ था।
लवली ने संजय चौक पर हजारों लोगों की मौजूदगी में भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र के स्कूलों में कोई भी ऐसी कक्षा नही है जिसमें 100 से कम बच्चे बैठते हां। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार में बेहतर शिक्षा के लिए कड़े कदम उठाए थे, लेकिन वर्तमान में झूठे शिक्षा मॉडल को प्रचारित किया जा रहा है। लवली ने आंकडो के हवाले से कहा कि यमुनापार विकास बोर्ड के जरिए कांग्रेस शासन में 132.90 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इतना ही नही उन्होंने बताया कि लगभग 50 बैठकें भी आयोजित हुई थी। श्री लवली ने आंकडो के हवाले से कहा कि 2015 से 2020 के बीच बोर्ड की केवल 10 बैठक हुई है उनमें भी जिन विकास के कामों को स्वीकृति दी गई थी आज तक उन पर अमल नही हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना पार विकास बोर्ड को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस पर क्षेत्रीय भाजपा सांसद व विधायकों की चुप्पी आश्चर्यजनक है।
पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार हारुन यूसूफ ने कहा कि आज की रैली ऐतिहासिक रैली है। यह गरीबों और मजलूमों को उनका अधिकार दिलाने की रैली है। अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस यहां से एक नई शुरुआत करने जा रही है।
10:13 pm 30/10/2023