अब दिल्ली में 100 मीटर कवर्ड एरिया तक ही मिलेगी ओनरशिप रिबेट । पहले यह रिबेट 200 मीटर तक के कवर्ड एरिया वाली रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर मिलती थी जिसे अब घटाकर 100 मीटर कर दिया गया है । पहले महिलाओं को 200 मीटर कवर्ड एरिया पर ओनरशिप रिबेट 30 प्रतिशत मिलती थी अब उनको भी 100 मीटर पर मिलेगी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सार्वजनिक मंच से अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने किया खुलासा कहर कि 2022 तक यह निश्चित था कि निर्धारित समय पर हाउस टैक्स जमा कराने वाले हाऊस टैक्स करदाताओं को 15 प्रतिशत की रिबेट दी जाती थी, आम आदमी पार्टी की निगम सरकार ने उसे भी घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी शासित म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा टैक्स कलेक्शन की नीति में किये गये बदलाव के कारण इमानदार हाउस टैक्स जमा करने वालों पर अतिरिक्त बौझ पड़ेगा।