दिल्ली के स्वरूप नगर एवं लखनऊ के इंदिरा नगर एवं जानकीपुरम में स्थापित कॉल सेंटरों के माध्यम से चल रहा था उन्यार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चल रहा था पूरे भारत में नीम हकीम खतरा ऐ जान कारोबार । आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक 6372 लोगों को जाल में फंसाकर बनाकर 1.9 करोड़ का चूना लगाया जा चुका है ।
मामले की जांच स्पेशल सेल/आईएफएसओ दिल्ली पुलिस द्वारका द्वारा गठित टीम कर रही है । स्वरूप नगर निवासी विकास पाल एवं सोनू पाल सहित 10 की धरपकड़ हुई है एवं उनके कब्जे से 42 मोबाइल,7 लैपटॉप एवं घटिया क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद हुई ।