श्री हरिमंदिर पटना साहिब की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी से मुलाक़ात कर, की श्री हरिमंदिर पटना साहिब केसौंदर्यीकरण एवं कॉरीडोर बनाये जाने की गुजारिश I साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर वहाँ के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं सुपरफास्ट ट्रेनें चलाये जाने एवं उनके ठेहराव पर विस्तृत से चर्चा I दोनों ही मंत्रियों ने दिया सहयोग का आश्वासन I दोनों ही मुलाकातें शिष्टाचारवश की गई I रेल मंत्री के साथ हुई मुलाकात में राज्यसभा सदस्य पद्मश्री संत बाबा बलवीर सिचेवाल जी भी शामिल हुये I
श्री हरिमंदिर पटना साहिब सिख पंथ केविश्व के पाँच तख्तों में दूसरे नंबर पर आता है I यहीं पर सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का अवतरण एवं बाल्यकाल बीता I