पिछले एक साल में सड़क दुघटनाओं में मरने वालों की संख्या 1.5 लाख । दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के अनुसार यह आंकड़ा अन्य घटनाओं जिनमें आतंकी घटनायें भी शामिल हैं से मरने वालों की संख्या से कई गुना ज्यादा है । कहीं न कहीं जरूरी है लोगो में ट्रैफिक के नियमों अनुपालन के लिऐ जागरूकता। वह दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित स्कूली बच्चों के लिऐ आयोजित प्रतिस्पर्धा में विजेता छात्रों के लिऐ आयोजित पुरुस्कार समारोह में संबोधित कर रहे थे ।
इस बार की बेस्ट स्कूल ट्राफी राजकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय पीतमपुरा को मिली एवं और रनर अप स्कूल रहा मॉडल पब्लिक स्कूल शालीमार बाग । समारोह में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक गीता रानी वर्मा सहित पुलिस विभाग के अफसरान एवं आमोखास ने समारोह में शिरकत की ।