हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2080 में विश्व हिंदु परिषद द्वारा किया जा रहा है भव्य कार्यक्रमों का आयोजन । शुरुवात नरेला के रामलीला मैदान में भव्य कलश यात्रा एवं साध्वी रितंबरा के श्रीमुख से राम कथा का आयोजन। समाचार मिले हैं कि दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की इस कलश यात्रा में 5000 महिलाऐं शामिल हुई ।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना के अनुसार हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में दिल्ली में 1000 स्थानों पर रामउत्सव का आयोजन किया जायेगा जिनमें शोभा यात्रा,भजन संध्या,काव्य गोष्ठी एवं समरसता से संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं ।