वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) की लीगल सेल की मीटिंग में इस बार चर्चा का मूल बिन्दु था कैसे दी जाये डीएमसी अधिनियम के तहत सीलिंग / विध्वंस आदेश को चुनौती I चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ परमीत सिंह चड्ढा,चेंबर के कानून एवं अनुपालन विभाग के निदेशक बिपनीत सिंह एवं बंदना कपूर सहित पंथक के जाने माने कानून विदों ने मीटिंग में शिरकत की एवं कानून के अभ्यास के लिए इस प्रकार के सत्रों के नियमित रूप से आयोजन पर बल दिया I
चेंबर से जुड़े हुये दो उप निदेशक कुलजीत सिंह सचदेवा और तरवीन सिंह नंदा को दिल्ली उच्च न्यायालय मध्यस्थता केंद्र द्वारा 3 दिनों के अग्रिम प्रशिक्षण सत्र के लिए चुना गया है। 2020 में स्थापित वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स एक गैर-लाभकारी दुनिया का पहला वर्ल्ड वाइड हाइब्रिड संगठन है जो पंथक के युवा उद्यमियों के बीच में सामनजस्य स्थापित कर भविष्य की रूपरेखा निर्धारित करने में इस प्रकार की मीटिंग एवं शैक्षणिक सत्रों का आयोजन कर मदद करता है I चेंबर का दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर की अमर कालोनी स्थित कार्यालय दिल्ली ही नहीं दुनिया भर के सिख उद्यमी , पेशेवर, व्यापार मालिक और युवा स्टार्ट-अप उद्यमियों के लिए विकास के पथ पर ले जाने वाला एक प्लेटफॉर्म है I