सुरक्षा इंतेजामात एवं एहतियात के साथ मनाया जा रहा है देश भर में 72 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह । कोरोना संक्रमण के मध्य-नजर इस बार राज पथ से निकलने वाली परेड को देखने वाले दर्शकों की संख्या सीमत है ।याने कि 20 प्रतिशत से भी कम रही । किसी ने टीवी पर तो किसी ने घर की छत पर खड़े होकर आसमान में तिरंगाा बनाते हुए वायु सेना के विमानों को देखकर अपनी हसरत पूरी की ।
इस बार का आकर्षण रही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की लोकल फार वोकल एवं उत्तर प्रदेश की राम मंदिर की झांकी । इस बार के परेड कमांडर थे दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा । धनुष टंकार परिवार की सभी देशवासियों को गंतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । पेश है एक झलक......