राम जन्म भूमि न्यास के महासचिव चंपत राय के अनुसार किसी भी कारण से अलग हुऐ हिंदुओं को पुनः वापिस लाने के लिऐ हुई थी 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना । उन्होन धर्म के एकत्रीकरण एवं मजबूती के लिऐ दुर्गा सप्तशति के पाठ पर बल दिया । वह आज दिल्ली के झंडेवालान स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय में पंजाबी बाग से आऐ उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कोविद महामारी के दौरान सेवा कार्यों में परिषद की भुमिका का विश्लेषण करते हुऐ बताया कि परिषद हिंदू समाज के उत्थान के लिऐ कटिबद्ध है । विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में 4 वेद विद्यालय चला रही है। जिनमें से श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय सबसे पुराना है एवं पिछले 40 साल से शिक्षण कार्य में रत है । हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली के नरेला में आगामी 15 से 22 मार्च तक साध्वी रितंबरा द्वारा रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। परिषद के पदाधिकारियों सहित अमोखास ने समारोह में शिरकत की।