असम में बजरंग दल के कार्यकर्ता जिहादी द्वारा चाकू मारकर निर्मम हत्या एवं राजौरी में आईडी देखकर की जा रही हिंदुओं की निर्मम हत्याओं से खफा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने झंडेवाला, मुखर्जी नगर, कमला नगर, अलीपुर, कंझावला, नांगलोई, द्वारका, वसंत विहार, कापस हेड़ा और लाजपत नगर तथा गीता कॉलोनी के एसडीएमों से मुलाक़ात कर सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञपन I
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना के अनुसार जिहाद के नाम पर इस प्रकार की कायरना हरकतों को स्वीकार नहीं किया जा सकता I जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा I प्रतिनिधि मंडल में प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, कोषाध्यक्ष सुनील सूरी, प्रांत सहमंत्री अशोक गुप्ता, बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा, सह संयोजक निशु शर्मा सहित प्रांत से ओंकार प्रसाद, तोताराम एवं सुमीत अलघ तथा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के विभिन्न विभागों एवं जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुये I