लाल किले विस्फोट में घायलों को 5 लाख एवं मृत्तकों को 50 लाख के मुआवजे की माँग: देवेन्द्र यादव
दिल्ली: लाल किले के सामने हुए धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल के दौरे पर गए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने साधा दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर निशाना कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस हमेशा प्रश्न उठाती रही है, जिसको संवेदनशीलता से न लेने के कारण इतना बड़ा हादसा दिल्ली को झेलना पड़ा जिसमें 9 मासूम लोगों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की कि वे लाल किला धमाके में हुए घायलों का इलाज विशेष वरियता के आधार पर करवाने के निर्देश दें और घायलों को 5-5 लाख तथा मृतकों के परिवार वालों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए। घायल लोगों में छोटा रोजगार करने वाले लोगों के ईरिक्शा आदि खत्म हो गए हैं उनकी भरपाई भी सरकार करे ताकि ये लोग स्वस्थ होने के बाद अपना रोजगार दोबारा शुरू कर सके । उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों और घायलों के साथ खड़ी है। इस मुश्किल समय की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।
06:54 pm 11/11/2025