.jpeg)
दिल्ली: स्पेशल सेल द्वारा गठित टीम को आईएसआईएसआई की मोड ऑफ़ ऑपरेंडी पर चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों को नस्तेनाबूत करने में मिली बड़ी सफलता । 6 महीने की मुशक्कत के बाद तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर दो को धर दबोचा दोनों ही के नाम अदनान हैं एक दिल्ली का रहने वाला है दूसरा भोपाल का । बताया जा रहा है कि ये लोग दिवाली के दौरान दिल्ली के दो स्थानों में धमाका करने की योजना बना रहे थे । इनके निशाने पर साउथ दिल्ली का एक मॉल एवं सार्वजनिक पार्क था ।
इनके पास से आईएसआईएस आई से संबंधित दस्तावेज एवं प्रचार सामग्री, वीडियो, लैपटॉप, पेन ड्राइव,घड़ी जिसे टाइमर में तब्दील किया जाना था और टारगेट एरिया की रेकी से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए । पहली गिरफ्तारी अक्टूबर को हुई । यह लोग इंस्टाग्राम पर सक्रिय थे । इनकी इंस्टाग्राम की आईडी 24x7 सक्रिय रहती थी जिसपर मल्टी लॉगिन होती थी । इनके पास से एक विदेशी आईडी भी बरामद हुई है जिसे इन्होंने सुपरवाईजर का नाम दिया है । इस पर भी जांच जारी है ।
फिलहाल अभियुक्त हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकत जारी है ।