
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के आगामी उपचुनाव के लिए लोकसभा, जिला एवं विधानसभा पर्यवेक्षकों, विधानसभा और एमसीडी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, ब्लॉक अध्यक्षों और संभावित उम्मीदवारों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में बुलाई। उन्होंने कहा कि पिछले नौ महीनों में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही और लोग अब बदलाव चाहते हैं। बैठक में मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली भर में भाजपा विरोधी माहौल पनप रहा है और कांग्रेस निगम उपचुनाव को बड़े अंतर से जीतने का बेहतर मौका है। रेखा गुप्ता सरकार पिछली भ्रष्ट आम आदमी पार्टी की सरकार से बेहतर साबित नहीं हुई। राजधानी की ज्वलंत समस्याओं और प्रमुख मुद्दों से निपटने का जो विधानसभा चुनाव में वादे किए उनको पूरा करने में विफल रही है। बैठक में मौजूद लोगों की बहुमत से राय थी कि कांग्रेस पार्टी निगम उपचुनाव वाले सभी वार्डों को प्रभावित करने वाले मुद्दों जैसे बिजली और पानी का संकट, स्वच्छता और प्रदूषण के मुद्दे, टूटी हुई सड़कें, घरों को गिराना, हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह मानदेय जैसे चुनावी वादों को पूरा न करना हमारा चुनावी एजेंडा और चर्चा का विषय होना चाहिए। सत्ता में रहते हुए भी जरूरतमंद लोगों के कल्याण और जरूरतों के लिए भाजपा द्वारा कुछ नही करने की नाकामी का भी व्यापक प्रचार करना होगा।
बैठक में उपस्थित लोगों में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, दिल्ली पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमेन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, मुदित अग्रवाल, प्रशासनिक प्रभारी जतिन शर्मा, एडवोकेट सुनील कुमार, जगजीवन शर्मा, रागिनी नायक, जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, डा0 नरेश कुमार, सतेन्द्र शर्मा, जगदीश जैन, प्रवीण भुगरा, राजेन्द्र तंवर, नीतू वर्मा, अशोक बसौया सहित सभी जिला अध्यक्ष, लोकसभा एवं जिला आर्ब्जवर भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।