गुरुनानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के 15 जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा का खर्चा वहन करेगा वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कामर्स (डबल्यूसीसी) I ये वो छात्र हैं जिनके अभिभावक कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में व्यापारिक घाटे या नौकरी छुटने के कारण शिक्षा का खर्चा वहन करने में अस्मर्थ हैं I फैसला स्कूल परिसर में स्थित कांफ्रेस हाल में आयोजित चेंबर की इस बार की मासिक बैठक में सर्वसहमति से लिया गया I चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ परमजीत सिंह चड्डा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लगभग 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया I बैठक में व्यवसाय से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई I
वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कामर्स सरवत दा भला याने कि सबकी समृद्धि के कांसेप्ट पर काम करने वाला गैर लाभकारी संगठन है जो नेटवर्किंग के माध्यम से पंथक के युवा व्यवसायियों के विकास के मार्ग मे एक कड़ी के रूप में काम करता है I