पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में किया गया कला संग्रह के निर्माण और प्रबंधन पर परिचर्चा का आयोजन I पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ,फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स(WSCC) के सांझा प्रयास से आयोजित इस परिचर्चा में सुश्री जसलीन कौर चड्ढा (संस्थापक सदस्या WSCC), सरदार अमरदीप सिंह (निदेशक WSCC) , श्री ऋषिराज सेठी (निदेशक ऑरा आर्ट डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड) सहित आमोखास ने शिरकत की I
जहाँ ऑरा आर्ट डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने कला से संबंधित विभिन्न पहलुओं जिनमे बीमा,मूल्याकन एवं कानूनी पहलू भी शामिल हैं पर चर्चा करते हुये एनएफटी के माध्यम से धन सृजन पर जोर दिया वहीं WCCC की संस्थापक सदस्या के अनुसार क्योंकि कला पर परिचर्चा एवं कला से संबंधित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा एवं विचार सांझा होते हैं , इनका नियमित रूप से आयोजन किया जाना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक लोग कला और संस्कृति की ओर आकर्षित हो सकें और निवेश के नए अवसरों का पता लगा सकें और अपनी निवल संपत्ति बढ़ा सकें। देश के समग्र विकास एवं वैश्विक बाजार में सामूहिक रूप से कला में निवेश भी चर्चा का विषय रहा ।