दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में हुआ सोहनी पंजाबन सीजन 2 का शुभारंभ । बेबे नानकी जी न्गो,परमज्योत फाउंडेशन एवं वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से आयोजित इस इवेंट का आयोजन आगामी 30 अप्रेल को गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स परिसर में दोपहर 12 बजे होगा ।
आयोजकों के अनुसार वेव वन सोनी पंजाबन मिस्टर एंड मिसेज के लिये एक एलीट पर्सनेलिटी पेजेंट है,जहाँ हर महिला को पंजाबी संस्कृति के प्रति अपना प्यार का जशन मनाने एवं गले लगाने के साथ अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा । सुश्री जसलीन कौर चड्डा जो कि इस इवेंट की जूरी होंने के साथ वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स की संस्थापक सदस्य भी हैं , ने पंजाबी विरासत एवं संस्कृति की धरोहर को बरकरार रखने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन किये जाने पर बल दिया ।