2023 प्रदूषण के मामले दिल्ली के इतिहास का सबसे काला वर्ष : वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली: प्रदेश के मंत्री गोपाल राय द्वारा किये गये प्रदूषण स्थिती पर दावे को झूठा एवं भ्रामक भ्रामक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति जैसी 2016 में थी 2023 में उससे बदतर है। गत वर्ष 2023 तो प्रदूषण के मामले में दिल्ली के इतिहास का सबसे काला वर्ष रहा। पंजाब में पराली जलने एवं धूल मिट्टी के बढ़े दबाव के कारण विंटर प्रदूषण तो था ही सबसे खराब, गत वर्ष तो गर्मियों में भी हवा बहुत खराब रही।
इस वर्ष 2024 में भी जनवरी फरवरी के बाद गर्मियों के मई जून माह में भी प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा रहा है। केजरीवाल सरकार वायु प्रदूषण की स्थिती सुधारने में पूरी तरह विफल रही है, दिल्ली की हवा केवल तब कुछ दिन साफ होती है जब तेज बारिश आती है या दो चार दिन तेज हवा चलती है। उनके अनुसार गोपाल राय विंटर प्रदूषण पर आज कल रोज़ ब्यानबाज़ी करते पर विंटर प्रदूषण के सबसे बड़े कारक पंजाब में पराली जलने पर चुप्पी साधे रहते हैं - गोपल राय जवाब दें की उन्होने अपनी ही पार्टी के पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान से क्या कोई बैठक की। केजरीवाल सरकार जवाब दे की उसने धूल मिट्टी के प्रदूषण को घटाने के लिये क्या कोई कार्य योजना बनाई है।
07:21 pm 29/08/2024