देश की पॉवर पीएम नहीं अडानी के हाथ : राहुल गाँधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला है। कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं के आईफोन से सरकार प्रायोजित हैकर्स द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे।

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है, जिसमें लिखा है कि सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। ये मैसेज उनके ऑफिस के लोगों के साथ, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा कांग्रेस नेताओं और विपक्ष के कई नेताओं को आया है। जब भी अडानी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो सरकार द्वारा एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है। सीबीआई को लगा दिया जाता है।
राहुल गांधी ने एक कहानी का उल्लेख करते हुए कहा कि पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा पिंजरे में बैठे एक तोते के अंदर थी। उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर है। असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पॉवर अडानी के हाथ में है। यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है। अडानी देश में नंबर एक हैं, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और तीसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह हैं।
पीएम मोदी देश के लोगों का ध्यान भटकाकर, देश की पूंजी अडानी को दे रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान के युवाओं का हो रहा है। मोदी सरकार एक तरफ आपसे झूठे भविष्य का वादा करती है और फिर दूसरी तरफ आपका धन दूसरे के हाथ में सौंप देती है। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है। हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है। अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा। जाति जनगणना के बिना इस देश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता है।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद रहे।
08:15 pm 31/10/2023