असम के मुख्यमंत्री की पत्नी रिंकी भुयान सरमा की कंपनी प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का हवाला देते हुये प्रोफेसर गौरव बल्लभ व्यास साधा निशाना कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में जहाँ किसान खेतीबाड़ी से 27 रुपया कमाता था वहीं 2021 में इस कंपनी को जो उत्तर पूर्वी भारत का प्राइम चैनल बताती है को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के नाम पर प्रधान मंत्री किसान सम्पदा योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का अनुदान सेंगशन हो जाता है। व्हट ऐ आइडिया सरजी? ।
वैसे इस योजना की शुरुवात किसानो में उद्यमशीलता पैदा करने के लिये हुई थी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर गौरव बल्लभ के अनुसार 2021 में असम के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के चंद महीने बाद इस कंपनी ने असम के नगांव में 50 बीघा कृषि भूमि खरीदी थी जिसे जल्द ही इंडस्ट्रियल लेंड में तब्दील कर दिया गया। और प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना के तहत 10 करोड़ का अनुदान सेंगशन हो जाता है। कंपनी का कहना है कि वह फूड प्रोसेसिंग का काम कर रही है जबकि उनकी वेबसाइट में लिखा है कि वे नॉर्थ ईस्ट का प्राइम मीडिया चैनल है।
प्रोफेसर ने मामले में असम के मुख्यमंत्री की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया है एवं सियासत से उचित कार्यवाही की मांग की है।