हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा मॉडल बनेगा कैनविन

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज के सानिध्य में कैनविन अरोग्य धाम (मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल) के उदघाटन करने आये हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा का मॉडल बनेगा कैनविन। शिक्षालय, चिकित्सालय और देवालय ये तीनों अच्छे होंगे तो देश अच्छा होगा।
आर्थिक तंगी लोगों के इलाज में रुकावट न बने, सभी को न्यूनतम दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए *CANWINN FOUNDATION* द्वारा गुरुग्राम में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इस माल्टिस्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की गई है । इस हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, डायलिसिस, एमआरआई, डेंटल आदि स्वास्थ्य सेवाएं बहुत की न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेंगी।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक नवीन गोयल के अनुसार जन सेवा की प्रेरणा उनकी माता स्वर्गीय अंगूरी देवी से मिली ।
07:04 pm 14/05/2023