बुराड़ी से बलराम झा सहित 32 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की बीजेपी ज्वाइन। बलराम झा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं । ज्वाइन करने वाले अन्य कार्यकर्ताओं में प्रतिभा झा, राम किशोर,पूनम झा,विजय भगत, मनीश राणा एवं अजय झा के नाम शामिल हैं । इन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एवं प्रवक्ता हरीश खुराना की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सदस्यता प्रदान की ।
बलराम झा के अनुसार आम आदमी सपने दिखाकर सत्ता में आई थी और हम 10साल तक सपनों में खो गये और जब अब होश में आये हैं तो मनोज जी के मार्गदर्शन में गंगोत्री में शामिल हो गये ।