दमदमा साहिब में जत्थेदार कुलदीप सिह भोगल द्वारा बंदी सिंहों की रिहाई के लिये चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में 1000 लोगों ने किये हस्ताक्षर I गौर फरमाने की बात यह है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी द्वारा बंदी सिंहों की रिहाई के लिये एक राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था I कमेटी के दिल्ली प्रभारी सुरिंदर सिंह सामना भी इस अभियान में शामिल रहे I जत्थेदार भोगल के अनुसार इस हस्ताक्षर अभियान को देखकर लगता है कि समूचा सिख समाज बंदी सिखों की रिहाई चाहता है I अपनी सजा पूरी करने के बावजूद भी आज 38 साल बाद भी बंदी सिंह देश की विभिन्न जेलों में बंद है I जत्थेदार भोगल की गिनती पंथक के कद्दावर नेता के रूप में होती है I वह शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्य रह चुके हैं I हस्ताक्षर अभियान दमदमा साहिब गुरुद्वारे में होला मोहल्ला के दौरान चलाया गया था I यह मुहिम समय के साथ जोर पकड़ रही है I