अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात ) गीता रानी वर्मा सहित दिल्ली पुलिस की 10 महिला अधिकारियों एवं कर्मियों को किया दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र एवं 20000 रूपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित I अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा ,विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक सहित पुलिस विभाग के आला अफसरान ने शिरकत की I पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (महिला एवं बाल अपराध ) रेणु लता, निरीक्षक नीलम तोमर, सहायक निरीक्षक प्रीति , सहायक निरीक्षक मोहिनी, उप सहायक निरीक्षक सुनीता, हेड कांस्टेबल अर्चना, हेड कांस्टेबल रीनाएवं हेड कांस्टेबल रेखा कुमारी I
मौके पर अपने कार्य छेत्र में उत्कृष्ठ भूमिका निभाने वाली इन महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने अनुभवों को सांझा किया I