वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रास बिहारी की पुस्तक "भय-आतंक का चुनाव " पश्चिम बंगाल में हुऐ 2019 के लोकसभा एवं 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान हुई हिंसक वारदातें जिनमें विपक्ष एवं पत्रकारों पर हुऐ प्राण घातक हमले भी शामिल हैं, का एक जीता जागता आईना है । इस पुस्तक में लेखक ने इन वारदातों को पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पर आघात बताते हुऐ तत्कालीन सरकार की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया है ?
यश पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन आज विश्व पुस्तक मेले में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के हाथों हुआ । वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता सहित आमोखास ने विमोचन समारोह में शिरकत की ।