बीजेपी एवं आप के बीच विवाद गरमाया सदन में बरपा हंगामा । तीसरी बार टला दिल्ली के मेयर का चुनाव । बीजेपी के सांसद रमेश विदुड़ी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पार्टी के सार्वजनिक मंच से साधा दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना कहा दो करोड़ दिल्ली वाले कर रहें हैं कब चुनकर आयेगा दिल्ली का मेयर ऑर कैसे होगा दिल्ली का विकास?
दोनो ही नेताओं का कहना है कि संविधान की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी ने मरे हुऐ पार्षद का वोट डलवाया इतना ही नहीं पार्टी के दो निगम पार्षद के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चल रही है । दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत मेंबरों से भी वोटिंग कराया जाना असंवैधानिक है। इस बाबत पार्टी जायेगी सर्वोच्च न्यायालय। वहीं बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हर्ष मलहोत्रा ने किया ऐलान कहा कल याने कि 7 फरवरी को पार्टी के चुने हुऐ निगम पार्षद,विधायक एवं दिल्ली प्रदेश के सांसद करेंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन ।