शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना ने लगाया दिल्ली की मौजूदा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चंद नेताओं पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पुराने हस्तलिखित स्वरूपों को नष्ट करने का आरोप I ये दोनों ही नेता पूर्व विधायक हैं I दल की दिल्ली इकाई के प्रधान ने पाकिस्तान सरकार का हवाला देते हुये बताया कि इन दोनों ही नेताओं का एजेंडा 200 पुरातन स्वरूपों को भारत लाकर खुर्द पुर्द करने की योजना को अंजाम दे देना था ।
उन्होने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अपील की है कि वह सिख धर्म और इतिहास के विद्वानों की एक उच्च स्तरीय समिति बनाकर पाकिस्तान भेजें ताकि श्री ननकाना साहिब में उन सरूपों की स्थिति की जांच की जा सके । साथ ही दोषियों पर पंथक अदालत में मुकदमा चलाकर धार्मिक कानून के तहत कार्यवाई की मांग की है I