पाकिस्तान के लाहौर स्थित गुरुद्वारा भाई तारु साहिब पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं बीजेपी के सिख नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के बयान "गुरुद्वारा परिसर पर वहां के बहुसंख्यक समुदाय द्वारा लगाया गया है ताला" का खंडन करते हुऐ शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने किया बड़ा खुलासा सन 1945 से चले आ रहे प्रशासन के साथ कुछ विवाद के कारण गुरुद्वारा परिसर के प्रबंधन ने लगाया है I विवाद को सुलझाने के लिए वहां स्थित गुरुद्वारा के प्रबंधकों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
एक वीडियो का हवाला देते हुये सरना ने कहा ह कि विपक्षी दलों द्वारा शहीद तारू सिंह के स्थल की तुलना बाबरी मस्जिद के साथ की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है । बाबर एक हमलावर बनकर यहां आया था और मस्जिद बनवाई थी। जबकि तारू सिंह ने गुरु की केश को बचाने के लिए अपनी शहादत दी थी, इसका बाबरी मस्जिद के साथ कोई मेल ही नहीं है। पंथक के कुछ नेता उन मुद्दों को उठाने में विश्वास रखते हैं जिनसे तनाव पैदा हो।