हाल ही में हुई हैदरपुर फ्लाईओवर से गुजर रहे एक मोटर साइकिल सवार की माँझे से गर्दन कटने से हुई मौत के मध्यनजर उत्तर पश्चिम जिला पुलिस द्वारा गठित टीम ने स्पेशल ड्राइव के तहत दबिश कर पतंग एवं माँझे के तीन कारोबारियों के कब्जे से प्रतिबंधित माँझे के 155 रोल बरामद किए I फिलहाल तीनों ही व्यापारी सागर वल्द वीरेंद्र सिंह ,अजय वल्द सुभाष एवं अश्विनी कुमार मौर्या वल्द देवराज हिरासत में हैं I सागर एवं अजय महेंद्रा पार्क थाना छेत्र के अंतर्गत आने वाले भदोला गाँव के रहने वाले हैं तथा अश्विनी कुमार मौर्या सिरसपुर का रहने वाला है I
मजबूती देने के लिए इन मांझों पर शीशे का लेप चढ़ाया जाता है I जिसके संपर्क में आने से पशु पक्षियों को ही नहीं मनुष्यों को भी प्राण घातक नुकसान हो सकता है I इसे चाइनीज माँझे के नाम से भी जाना जाता है I हालांकि दिल्ली सरकार ने 2017 में इस माँझे की खरीद फरोक्त पर प्रतिबंध लगा दिया था एवं माकूल धाराओं के तहत इसके खरीद फरोक्त एवं इस्तेमाल करने पर 5 साल तक की सजा एवं 1लाख तक के अर्थ दंड का प्रावधान है दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर पतंगबाजों को यह माँझा आसानी से मिल जाता है I